बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भोजपुरी स्टार पवन सिंह हुए बीजेपी में शामिल,कहा-‘नरेंद्र मोदी हैं मेरे आइडल’

236

पटना Live डेस्क. मशहूर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है..मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद वो तीसरे भोजपुरी एक्टर हैं जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है…इस मौके पर पवन सिंह ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं..और उनकी वजह से ही राजनीति में आया हूं..उन्होंने कहा कि वो राजनीति में विधायक या सांसद बनने नहीं आए हैं..
पवन सिंह ने कहा कि मैं 25 साल से गाना गा रहा हूं और 10 साल से एक्टिंग कर रहा हूं. राजनीति में अभी तो मैं नया सिपाही भर्ती हुआ हूं, ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं बस यह कहा सकता हूं कि नरेंद्र मोदी मेरे आइडल हैं और उनके कहने पर मैं इस प्रेस रूम में झाड़ू भी लगा सकता हूं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव पवन सिंह 300 से अधिक फिल्में कर चुके हैं. पवन सिंह के गाने तू लगावेलु जब लिपिस्टिक, हिलेला आरा डिस्टिक, सानिया कट नथुनिया जान मारेला, लॉलीपॉप लागेलू जैसे गाने ने फेमस कर दिया. गाने फेमस होने के बाद पवन सिंह को भोजपुरी फिल्मों में गाने के ऑफर आने लगे. पवन ने त्रिदेव, पवन पुरबइया, एक दूजे के लिए, संग्राम, जिद्दी, सरकार राज, ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा, वीर बलवान, जान लेबू का, गदर, सत्या, तेरे जइसा यार कहां, चैलेंज समेत कई हिट फिल्में की है.

 

Comments are closed.