बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में शराब के खिलाफ पुलिस की मुहिम को मिली जबरदस्त सफलता ,भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद, अन्तर्राजिय नेटवर्क ध्वस्त

214

पटना Live डेस्क। सुबे में शराब के खिलाफ मुहिम में लगातार अग्रणी रही एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व पटना पुलिस लागातार शराब माफिया के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों बायपास थाना अंतर्गत पकड़े गए शराब लदे कन्टेन और पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर एसएसपी पटना ने इस अन्तर्राजिय शरबामाफियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू करवाइए जिसका परिणाम कि है आज फतुहा थाना अंतर्गत जबरदस्त कार्रवाही की गई।

Comments are closed.