बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive -(वीडियो)डॉक्टरों ने पटना न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में किया जबरदस्त हंगामा, तो निदेशक बोले पटना Live से खबर रोक दीजिये शाम को मिलिए ..

173

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के फ्रेजररोड़ स्थित New india इंश्योरेंश कंपनी में 2 साल से मरीजों के इलाज का पेमेंट नही करने से बिफरे डाक्टरों ने हंगामा कर दिया है। मामला हाथापाई तक पहुच गया। हंगामे की खबर पर पुलिस भी पहुची। लेकिन डॉक्टरों द्वारा हंगामा जारी रहा। उनका कहना है मेडिक्लेम के पैसे इस कपंनी द्वारा पिछले 2 साल से नही दिया गया वही हमने मरीजों का हर संभव इलाज़ कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया है। वही पेमेंट खातिर यह कमीशन की मांग की जाती है।
हंगामे की सूचना पर जब पटना Live की टीम पहुची तो कंपनी के वरीय अधिकारियों ने पहले तो तमाम तरह की उल्टी सीधी बातें की और फिर जब हम नही माने तो संस्थान के डाईरेक्टर ने मीडिया को मैनेज करने की की कोशिश की और संवाददाता से कहा कि अभी के हंगामे की खबर रोक दो शाम को मिलो कुछ कर दिया जाएगा आपका सेवा पानी।
अब आप स्वयं देखे इस संस्थान की हरकतों को ..

Comments are closed.