बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

हाजीपुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपराधियों ने मारी गोली

507

पटना Live डेस्क। हाजीपुर में उस समय सनसनी मच गई जब अपराधियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठोक दिया। घर में घुसकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। मृतक की पहचान मेदनी मल कटरा निवासी 30 वर्षीय सुमन शेखर के रूप में की गई है। कमरे के बेड पर मिला शव। घटना को लेकर तनाव से इनकार नहीं किया जा सकता।
मिल रही जानकारी के अनुसार, इंजीनियर इन दिनों अपने घर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी मायके गई हुई थी। उन्हें 2 साल का एक लड़का है, जबकि पत्नी को दूसरी डिलीवरी होने वाली है। लोगों की मानें तो शेखर पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और पिछले एक साल से कोरोना की वजह से वर्क फ्रॉम होम का काम कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
दरअसल, माली का छोटा लड़का आज जब इंजीनियर को खाना देने पहुंचा तो वह अपने बेड पर मृत पड़े मिले। उन्हें कब गोली मारी गई और उनकी मौत कब हुई, इस पर पुलिस जांच कर रही है। लड़का ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार, घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसमें किसी युवक को गोली मारते हुए देखा जा रहा है। पुलिस ने सीसीटवी फुटेज को जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि बिहार में लगातार क्राइम को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। कल रात पटना से सटे बिहटा में स्वर्ण व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसे लेकर आज बिहटा-पटना रोड को लोगों ने जाम कर दिया। पिछले सप्ताह मधुबनी में स्वण व्यवसायी की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। कल ही कटिहार में भी हत्या की वारदात हुई है, जबकि कटिहार में ही पिछले दिनों मेयर शिवराज पासवान की हत्या हो गई थी। हालांकि शिवराज पासवान के मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गये हैं।

Comments are closed.