बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) सीवान में महिला पुलिसकर्मी का शव पोस्टमार्टम के लिए रेफर करने पर पुलिसकर्मियों ने मचाया तांडव, डॉक्टर को पीटा,तोड़े दांत वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज

275

पटना Live डेस्क। बिहार के सिवान पुलिस लाइन में महिला पुलिस कर्मी द्वारा खुदकुशी किए जाने के खुलासे के बाद शनिवार की रात करीब दस बजे मुफस्सिल थाने की पुलिस महिला सिपाही स्नेहा की सड़ी-गली लाश को लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंची। लेकिन मेडिकल बोर्ड के निर्णय के आलोक में ड्यूटी पर तैनात डॉ. आलोक कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। रेफर किए जाने से वहां मौजूद पुलिसकिर्मयों के साथ पुलिस पदाधिकारी गुस्से में आ गये।

BiG News (वीडियो) 40 घंटों तक फंदे से लटका रहा महिला सिपाही का शव, कमरे से आ रही बदबू से हुआ खुलासा

गुस्साए पुलिसकर्मियों ने पहले तो डॉक्टर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर गाली गलौज करते द हुए खरी-खोटी सुनायी। जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसके बाद अचानक करीब एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी डॉक्टर आलोक कुमार सिंह पर टूट पड़े। शुरुआत एक एसएलआर टांग रखें जवान ने की, पहले उसने कुर्सी पर बैठे डाक्टर को धक्का दिया और जब वो उठे तो कुर्सी उठाकर उनपर दे मारा। फिर उसके बाद तो थप्पड़ों और घुसो की बरसात ही हो गई। पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट डाक्टर के दो दांत भी टूट गए। खून से सने डॉक्टर ने भाग कर सदर अस्पताल परिसर में स्थित स्वीपर के आवास में छिप कर जान बचायी।थोड़ी देर बाद कर्मचारियों ने दीवार फंदवाकर डॉक्टर आलोक कुमार सिंह को परिसर से बाहर निकाला। वही पुलिस वालो की गुण्डई और हंगामा होता देख आपातकक्ष में भर्ती मरीज के परिजन भी दहशत में आ गये और अपने मरीजों को लेकर निकल गये। करीब आधा घंटे तक पुलिसकिर्मयों ने इस तरह तांडव मचाया। जिस तरह की उदंडता और गुण्डई भरा नजारा दिखा, देखकर लग रहा था कि उनके वरीय अधिकरियों का समर्थन भी पुलिसकर्मियों को प्राप्त है।

2थानेदार,ओपी इंचार्ज भी रहे तांडव के वक्त 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर के ऊपर हथियार भी तान कर सीवान में ही पोस्टमार्टम करने का दबाव बनाया।इस दौरान नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तथा महादेवा ओपी प्रभारी पंकज ठाकुर सहित कई अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। लेकिन उनके द्वारा कोई बीच-बचाव नहीं किया गया।

जब डॉक्टर व कर्मचारी अस्पताल छोड़कर चले गये, तो रात करीब ढाई बजे पुलिसकर्मी महिला सिपाही की लाश को लेकर पीएमसीएच चले गये।पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा मारपीट की घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन कुछ देर रुकने के बाद वापस चले गये। करीब साढ़े तीन बजे उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम तथा डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन आये तथा कुछ मिनट सदर अस्पताल में रहने के बाद चले गये।

वहीं,सुबह करीब 4 बजे सदर एसडीओ संजीव कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और सुरक्षा में तैनात गार्ड से पूछताछ करने के बाद वापस लौट गये।रात की घटना को लेकर सदर अस्पताल की आपात सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है। आपात कक्ष में कोई डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित नहीं है।

Comments are closed.