बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग – सिवान जेल में कैदी मोबाइल पर बतियातें वक़्क्त पकड़ाया, एफआईआर दर्ज

115

पटना Live डेस्क। बिहार कारा प्रशासन सूबे की जेलों में मोबाइल जैसी किसी वस्तु के होने से लगातार इंनकार करता रहता है। लेकिन सिवान मंडलकारा में बरामद हुए एक मोबाइल ने उसके दावो की पोल खोल कर रख दी है। मिली जानकारी के अनुसार सिवान मंडलकारा से एक मोबाईल बरामद किया गया है। यह मोबाइल कारा में तैनात एक सिपाही ने उस वक्त पकड़ा जब जेल में कैद एक कुख्यात अपराधी राजू दुबे मोबाइल से किसी से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान कारा सिपाही ने राजू दुबे कैदी को मोबाइल संग धर दबोचा। मंडलकारा से बरामद मोबाइल के बाबत राजू दुबे नामक कैदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शहर के मुफ्फसिल थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Comments are closed.