बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मनु महराज, मसौढ़ी थाना,महिला और आशिक मिज़ाज़ दारोग़ा- महंगा पड़ गया दरोगा जी को मोहब्बत फरमाना, हुए सस्पेंड

211

पटना Live डेस्क। बिहार पुलिस के तमाम वरीय समेत उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा अपने मातहतों को लगातार “पीपुल्स फ्रेंडली” बनने की सीख दी जाती है। लेकिन खाकी वाले पीपुल्स फ्रेंडली व्यवहार तो शायद ही करते हो उल्टा अपनी कारगुजारियों से प्रॉब्लम जरूर खड़ी कर देते है। इसी कड़ी में राजधानी पटना के एक दारोग़ा जी पीड़िता की मदद तो नही की उल्टा उसके लिए ही मुसीबत का सबब बन गए।


हुआ यूं कि पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा अपने पड़ोसी के खिलाफ मारपीट का एक मामला थाने में दर्ज कराया। थानेदार द्वारा मामले की जांच का जिम्मा दारोगा धीरेन्द्र कुमार सिंह को सौपा गया।यानी दारोग़ा जी केस के आईओ (इन्वेस्टीगेशन अफसर) लेकिन केस की जांच के बाबत महिला का मोबाइल नंबर भी कंप्लेन के साथ उनके हाथ लगा। महिला से मुलाकात कर मामले के बाबत शुरुआती तफ़्तीश प्रारम्भ किया। शुरूआती दौर में तो सबकुछ ठीक था। लेकिन धीर-धीरे दारोगा जी का रंग रूप बदलने लगा। वो केस के बहाने कॉल तो करते थे, लेकिन केस से संबंधित वो कोई बात नहीं करते थे। अक्सर केस से हटकर ही दारोगा जी बातें किया करते थे। फिर महिला से कई बार मुलाकात के बाद दारोग़ा जी गड़बड़ा गए और दर्ज मामले में कार्रवाई करने के बजाए पीड़िता से अश्लील बातें करने लगे। हद तो ये हो गई कि जब भी दारोग़ा जी का मन करता समय की परवाह नही करते थे वो महिला के मोबाइल नंबर पर कॉल कर दिया करते थे और फिर अपनी गलीज़ बाते शरू कर देते है।

चुकी सामने वाला खाकी में था। डरी सहमी महिला कई
दिनों तक उनकी हरकते और अश्लील बातें बर्दाश्त करती रही। लेकिन आखिर ये कब तक चलत महिला के सब्र का बांध टूट गया और उसने हिम्मत जुटाई और दारोग़ा को सबक सिखाने की ठान ली। उसने  अश्लील बातें करने वाले दारोगा की गलीज़ और अश्लील बातों को रिकॉर्ड कर लिया और फिर उसमें उनकी तमाम अश्लीलता को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया।

साथ ही एसएसपी मनु महाराज को पूरी हकीकत बया कर दी। महिला की कंप्लेन और मामले में खाकी वाले कि बेहयाई को देखते हुए एसएसपी ने पीड़िता की कंप्लेन की बिना पर पूरे प्रकरण की जांच मसौढ़ी के थानेदार को सुपुर्द करते हुए मामले की जांच का आदेश निर्गत कर दिया। साथ ही पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।  इस मामले में महिला से भी पूछताछ की गई और सभी तथ्यों का अवलोकन किया गया। जांच में मामला सही पाया गए। फिर किया था एसएसपी ने फौरन दारोगा धीरेन्द्र कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया।

 

 

 

 

Comments are closed.