बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अजब गजब – कभी मोनोलिसा की टॉप लेस तस्वीर तो अब 9 अक्टूबर को बीकॉम की परीक्षा देंगे भगवान गणेश

265

पटना Live डेस्क। बिहार में डिजिटल क्रांतिकारी का बुरा हाल हैं। पूर्व में भी अपनी जगहसाई करा चुके संस्थान अब भी सबक लेने को तैयार नही है। बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर से बीकॉम पार्ट -1 की परीक्षा शुरू होने वाली है और दिलचस्प बात यह है कि इस परीक्षा में भगवान गणेश भी बैठने वाले हैं। यह बात सुनने में जरूरत कुछ अटपटा लग रहा है,मगर सच यह है कि मिथिला विश्वविद्यालय को लगता है कि भगवान गणेश इस परीक्षा में बैठेंगे। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने ग्रैजुएशन एग्जाम के लिए एक एडमिट कार्ड जारी किया है। इस एडमिटकार्ड पर स्टूडेंट की फोटो की जगह भगवान गणेश की तस्वीर लगी हुई है।

बता दें कि इससे पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग की एक परीक्षा के एडमिट कार्ड पर गर्ल स्टूडेंट की फोटो के जगह पर भोजपुरी फिल्मों की चर्चित हीरोइन मोनालिसा की टॉपलेस फोटो लगा दी गई थी।


एडमिट कार्ड में स्टूडेंट के सिग्नेचर की जगह भी गणेश लिखा हुआ है। उल्लेखनीय है कि जिस स्टूडेंट का ये एडमिट कार्ड है उसका नाम कृष्ण कुमार रॉय है। कृष्ण कुमार रॉय ने बताया कि वो बीकॉम पार्ट वन का स्टूडेंट हैं और एग्जाम 5 अक्टूबर को होना है।


ये मामला तब सामने आया जब स्टूडेंट परीक्षा देने के लिए वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। स्टूडेंट ने अपना रजिस्ट्रेशन नंबर 1620600501 डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उसमें उसकी जगह भगवान गणेश की फोटो लगी दिखी।उधर, इस मामले पर यूनिवर्सिटी मैंनेजमेंट ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।

 

Comments are closed.