बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राजद सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन पर जेडीयू नेता श्याम रजक ने जताया दुख,कहा-‘हमने एक प्रखर नेता खो दिया’

175

पटना Live डेस्क. अररिया से राजद सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन पर जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दुख जताया है…उनके निधन पर शोक जताते हुए श्याम रजक ने कहा तस्लीमुद्दीन हमारे संघर्ष के साथी रहे हैं… उनके निधन से राजनीति में हमने एक प्रखर और खरी बात करने वाले जनप्रिय नेता को खो दिया.. उनका निधन हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है… उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए अल्लाह से दुआ की… और कहा कि अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दें… श्याम रजक ने फुलवारी में पत्रकारों से बातचीत में अपनी संवेदना जताई..

राजद सांसद तस्लीमुद्दीन का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था…तस्लीमुद्दीन पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था…

 

Comments are closed.