जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह का लालू प्रसाद पर तंज,कहा-‘तेजप्रताप ने गलत मुहूर्त में किया शंखनाद,उसका असर तो होगा ही’
पटना Live डेस्क। लालू परिवार से आयकर विभाग की पूछताछ के बाद जेडीयू लालू प्रसाद के खिलाफ एक बार फिर हमलावर हो गया है. जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद जब पहली बार जेल गए थे तो हाथी पर सवार होकर गए थे. अब उन्हें तीन-चार हाथी ठीक कर लेना चाहिए,कारण है कि अब उनके पूरे परिवार को जेल जाना है. वहीं संजय सिंह ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने शुभ मुहूर्त पर शंखनाद नहीं किया. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जब पाप का घड़ा भर जाता है तो उसके बाद विनाश शुरु हो जाता है.वही हाल लालू प्रसाद और उनके परिवार का होने वाला है.इतना अधिक बेनामी संपत्ति अर्जित कर लिया है कि, उनको संपत्ति अर्जित करने का हवस हो गया है. उपर भगवान भी होते हैं. साथ ही बिहार की जनता भी भगवान है. जिस जनता ने लालू यादव को सिरमौर बनाया, उसी जनता ने उनको सत्ता से निकाल दिया. अब जेल जाने के लिए उनको तैयार रहना चाहिए.
रैली में लालू यादव के बेटे ने शंख बजाया. जिस समय तेजप्रताप ने शंख बजाया, वह समय ही गलत था. शंख या तो सूर्योदय के समय बजाया जाता है या सूर्यास्त के समय. लेकिन तेजप्रताप ने शंख ही गलत मुहूर्त में बजाया. तो अब कुछ न कुछ तो होना ही था.
Comments are closed.