शकील अहमद/प. चम्पारण बेतिया
पटना Live डेस्क। पश्चिम चंपारण जिले में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. जहां शादी के चार महीने बाद ही एक नवविवाहिता को दहेज लोभियों ने जहर देकर मार डाला. घटना नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा पुरन्दरपुर की बताई जा रही है. मृतका के भाई के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हत्या के बाद ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले सात मई को गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गाँव की रहने वाली मृतका की शादी पुरन्दरपुर गाँव में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. इस बात को लेकर कई बार पति और पत्नी के बीच झगड़ा भी होता था. बाद में इस मामले में बीच बचाव भी किया गया. लेकिन कुछ दिन पहले ही एक बार फिर बाइक की मांग को लेकर पति और पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. आखिरकार बीती रात एक साजिश के तहत विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल ससुराल वाले मौके से फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.