बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एक ही आयोजन में शामिल होंगे सीएम नीतीश कुमार और संघ प्रमुख मोहन भागवत,लेकिन नहीं होगी मुलाकात

180

पटना Live डेस्क.  महागठबंधन सरकार में रहकर संघमुक्त भारत की बात कहने वाले सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दोनों एक ही कार्यक्रम में शामिल होंगे..इस बात को लेकर नीतीश कुमार विरोधियों के निशाने पर हैं…दरअसल राजधानी पटना से 60 किलोमीटर दूर आरा में यज्ञ सह धर्म महासम्मलेन का आयोजन हो रहा है….इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और नीतीश कुमार दोनों को शामिल होना है… दोनों कार्यक्रम में जाएंगे जरुर लेकिन दोनों का आमना-सामना नहीं होगा…कारण है कि उनके वहां जाने का टाइम अलग-अलग होगा…

नीतीश कुमार के एनडीए में वापस आने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत पहली बार बिहार आ रहे हैं… वो कल यानि 4 अक्टूबर को पटना पहुंचेगे.. और सड़क मार्ग से आरा जाकर शाम को रामानुज स्वामी महाराज की 1000वीं जयंती सह धर्म महासम्मेलन में शामिल होंगे…

इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे लेकिन उनके आरा आने का वक्त अलग है… अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नीतीश कुमार बुधवार की सुबह 11 बजे पटना से चल कर दोपहर के एक बजे आरा के चंदवा गांव पहुंचेंगे.. वहीं मोहन भागवत को इस कार्यक्रम में शाम 4 बजे हिस्सा लेंगे… एक यज्ञ के बहाने नीतीश के विरोधियों को उन पर हमला बोलने का मौक़ा मिल गया है… वो भी संघ के बहाने लेकिन संघ को लेकर नीतीश कुमार पर हो रहे हमले पर जेडीयू ने बचाव किया है… पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने कहा कि राजनीति से अलग भी अगर कोई शख्स किसी अच्छे काम के लिये कहीं जाता है.. तो लोग उसे किसी अन्य रूप में देखने लगते हैं.

दूसरी ओर बीजेपी भी संघ और नीतीश के रिश्ते को लेकर सफाई दे रही है. बीजेपी नेता सी पी ठाकुर ने भी ये कहने में देर नहीं की कि संघ मतलब भाजपा और भाजपा मतलब संघ ऐसे में इससे कोई अलग कैसे रह सकता है.

 

Comments are closed.