बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना: नए राज्यपाल सतपाल मल्लिक पहुंचे पटना,सीएम ने एयरपोर्ट पहुंच किया गर्मजोशी से स्वागत

169

पटना Live डेस्क.  बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल सतपाल मल्लिक मंगलवार की शाम पटना पहुंचे… पटना एयरपोर्ट पर उनका बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने से स्वागत किया…  सीएम ने राज्यपाल से गर्मजोशी से मिलते हुए उन्हें गले भी लगाया.

एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों से भी मुलाकात की. उनका डिप्टी सीएम सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव समेत कई मंत्रियों ने  गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस मौके पर विधानसभा सभा अध्यक्ष विजय चौधरी भी मौजूद थे.

सीएम नीतीश ने राज्यपाल से अपने सभी मंत्रियों को मिलवाया जिसके बाद राज्यपाल राजभवन के लिए रवाना हुए. वो कल यानि बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

बता दें कि सत्यपाल मलिक का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 25 दिसंबर 1952 को हुआ था… मलिक 1998 में सबसे पहले अलीगढ़ से चुनकर संसद पहुंचे.. 71 साल के मलिक कई अहम पार्लियामेंट कमेटी के सदस्य और अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.. मलिक दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. जबकि सन 1974 से 1977 तक यूपी विधानसभा सदस्य भी रहे हैं…

सत्यपाल मलिक ने मेरठ विश्वविद्यालय से बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई की है.. साथ में संसद द्वारा संचालित संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान से संसदीय कार्य में डिप्लोमा किया है….

 

 

Comments are closed.