बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG ब्रेकिंग-CBI की टीम ने डाली रेड, रिश्वतखोरी करते थानेदार समेत 3 पुलिसवाले गिरफ्तार

522

पटना Live डेस्क। बिहार में CBI की पटना इकाई के एन्टी करप्शन यूनिट ने सिवान जंक्शन पर में छापेमारी करते हुए आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स) पोस्ट इंचार्ज के तौर पर तैनात इंस्पेकटर अजय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल प्रिय रंजन और कॉस्टेबल दुर्गेश कुमार को स्टेशन पर घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि बकौल विश्वस्त सूत्रों के इन सभी की गिरफ्तारी स्टेशन के समीप स्थित एक निजी होटल के कमरे से उस वक्त की गई जब गिऱफ्तार सभी आरोपी उक्त कमरे में एक बिजनेसमैन से कुछ डीलिंग के एवज में रकम लेने पहुचे थे।

लेकिन सीबीआई द्वारा दी गई जानकारी देते हुए बताया है कि इनकी गिरफ़्तारी सिवान जक्शन से उस वक्त की गई जब ये रिश्वत की रकम वसूल कर रहे थे।

Comments are closed.