बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सवाल सुन भड़के राजद विधायक नेमतुल्लाह, कहा- जय हिंद,जय बिहार क्या होता है?

260

पटना Live डेस्क। बिहार के गोपालगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बरौली के राजद विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जब झंडोतोलन के बाद एक छात्र ने विधायक से पूछ दिया की भारत माता की जय और जय हिन्द, जय बिहार में क्या अंतर है।

बस इसी सवाल पर राजद विधायक भड़क गए और सवाल पूछने वाले छात्र से ही खुद पूछ बैठे की तुम कौन हो। दरअसल, बरौली के कहला हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम के बाद मो० नेमतुल्लाह को विधायक मद से बने स्कूल के कमरे का उद्घाटन करना था। लेकिन झंडोतोलन के बाद जैसे ही विधायक जाने के लिए तैयार हुए। तभी एक छात्र ने उनसे पूछ दिया कि व भारत माता की जय और जय हिन्द और जय बिहार में क्या अंतर है।

बस इसी सवाल पर विधायक भड़क गए। इस वीडियो में विधायक को यह कहते हुए सुना गया कि जय हिन्द और जय बिहार बोल दिया गया। फिर भारत माता की जय क्यों बोला। जय हिन्द क्या होता है, तुम कौन हो। ‘पढ़े लिखे हो की जाहिल हो। भारत माता की जय बोलता है, जय हिन्द क्या है। जय बिहार क्या है।’

Comments are closed.