बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ढुबरी से हिंदुस्तान के दिल तक -स्वतंत्रता दिवस पर वायरल “एक तस्वीर ” का पूरा सच

284

पटना Live डेस्क। पूरा मुल्क स्वतंत्रता दिवस के उलक्ष्य में जोशो खरोश के संग तिरंगे को सलाम पेश कर रहा था। इसी दौरान दिल्ली से सैकड़ो किलोमीटर दूर बाढ़ प्रभावित इलाके में स्वतंत्रता दिवस के दिन पानी से लबालब भरे स्कूल में एक उम्रदराज,एक युवक और 2 नन्हे बच्चे जो पूरी तरह गर्दन तक पानी मे डूबे थे तिरंगे को सलामी दे रहे थे। वही ढुबरी की तिरंगे को सलामी देने की तस्वीरे लोगो के दिलो में घर कर रही थी।

वायरल तस्वीर का सच


मिजानूर  रहमान के फेसबुक स्टेटस पेज पर रिपोर्ट लिखने के दौरान तक 87 हज़ार लोगो ने शेयर किया था।पल पल असम के ढुबरी ज़िले के सरकारी स्कूल में तिरंगे को सलाम करते अध्यापक और छात्रों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

यह वायरल तस्वीर मिज़ानुर रहमान ने फ़ेसबुक पर पोस्ट की थी।ये तस्वीर ढुबरी ज़िले के फकीरगंज थाना अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल नंबर 1185 नसकारा एलपी स्कूल की है। इसे इसी स्कूल के सहायक शिक्षक मिज़ानुर रहमान ने लिया था।

कौन है मिजानुर रहमान ?

मिज़ानुर रहमान असम के ढुबरी ज़िले के फकीरगंज थाना अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल नंबर 1185 नसकारा एलपी स्कूल में सहायक शिक्षक है। स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के बाद हमने सोचा कि फ़ेसबुक पर पोस्ट करने के लिए तस्वीर लें ली जाय। उन्होंने बताया  दो बच्चे तस्वीर में दिख रहे हैं वो तैर सकते हैं इसलिए हमने उन्हें झंडे के पास जाने के लिए कहा। उन्हें सैल्यूट करने के लिए कहा तो सबने सैल्यूट किया और हमने तस्वीर ले ली।”


मिज़ानुर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीरें विभाग को भी देनी होती हैं इसलिए हम हर साल समारोह की तस्वीरें लेते हैं। आज सुबह हमने स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया और सुबह सवा सात बजे ये तस्वीर मैंने ली थी।

Comments are closed.