बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर (वीडियो)- मुंगेर/जमुई/लखीसराय सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक सह राजद नेता रामाकांत यादव की एनएच 80 पर हत्या

232

पटना Live डेस्क। बिहार में अपराधियों की बन्दूखे लगातार आग उगल कर कहर बरपा रही है। सूबे में सुशासन के दावो की धज़्ज़िया लागतार दुःसाहसी  जरायमपेशा उड़ा रहे है। इसी कड़ी में बुधवार शाम करीब 7.30 बजे अपराधियों ने तांडव बरपाया और जिले के किऊल खगौर ग्राम पंचायत के पूर्व पैक्स सदस्य सह मुंगेर/जमुई/लखीसराय सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक रामाकांत यादव को अज्ञात अपराधियों ने एनएच-80 पर गढ़ी विशनपुर स्थित विद्यापीठ पुल के समीप ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया।


मिली जानकारी के अनुसार मृतक  रामाकांत यादव घटना के वक्त प्रतिदिन की भांति लखीसराय की छोटी दुर्गा स्थान के पास स्थित मेडिसिन शॉप में बैठकर अपने मित्रों से गपशप कर अपने बाइक पर सवार होकर अपने घर खगौर लौट रहे थे।तकरीबन  7.30 बजे रामाकांत यादव बाइक से अपने घर खगौर, किऊल लौटने के दौरन जैसे एनएच-80 पर गढ़ी विशनपुर स्थित विद्यापीठ पुल के समीप पहुचे पूर्व से ही रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने बेहद नजदीक से उनपर गोलियों की बौछार कर दी। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में एक गोली सिर लगने रमाकान्त की मौके पर ही मौत हो गयी। दुःसाहसी अपराधियों ने रामाकांत के शव को घसीटकर कर किऊल नदी मे फेंकने की भी  कोशिश की लेकिन एनएच पर स्थित पुल अतिव्यस्त  होने की वजह से दर्जनों गाड़ियों के लागतार गुजरने से घबराए अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए घटना स्थल से फरार हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुट गया। वही इसी बीच किसी ने मारे गए रमाकान्त की पत्नी वर्तमान खगौर ग्राम पंचायत की पैक्स अध्यक्ष को घटना के बाबत जानकारी दे दी। परिजनों के घटना स्थल पर पहुचते ही  घटना से नाराज ग्रामीणो ने एनएच-80 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर पहुची स्थानीय थाना पुलिस को परिजनों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। खैर, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो के आक्रोश को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों द्वारा आरोपित अपराधियों को पकड़ने के लिए टाउन थाना द्वारा छापेमारी शुरू कर दिया गया है।

प्रेमी जोड़े को मिलाने का मिला ईनाम

परिजनों ने बताया कि रमाकान्त की हत्या को पिपरिया गाँव के रहने वाले शातिर अपराधी द्वारा अंजाम दिया गया है या दिलवाया गया है। इसके पीछे उनका तर्क है कि विगत दिनों एक मामले में रमाकान्त द्वारा एक पंचायती के दौरान दौरान किये गए फैसले से नाराज होकर उस अपराधी ने खुलेआम उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली थी। वही बक़ौल स्थानीय ग्रामीणों के रमाकान्त द्वारा विगत दिनों खगौर ग्राम पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले पिपरिया गाँव की एक
लड़की जो एक लड़के से प्यार करती थी। लड़के संग गांव छोड़कर फरार हो गई थी। प्यार मोहब्बत में भागे लड़का एवं लड़की को किसी तरह समझा बुझाकर वापस लाकर उन्होंने दोनों को एकदूसरे से मिलाने का साहसिक फैसला रमाकान्त यादव में किया था। प्रेमी जोड़े को मिलाने के ईनाम के तौर पर रमाकान्त को अपनी जान गवानी पड़ी। इधर पुलिस भी हत्याकांड के अनुसंधान इन तमाम बिन्दुयों को जोड़कर अनुसंधान को आगे बढ़ा रही है।

राजद से था सियासी जुड़ाव

बेखौफ अपराधियों द्वारा ने लखीसराय के विद्यापीठ चौक के पास कत्ल कर दिए गए रमाकान्त यादव मूल रूप से जिले के खगौर के रहने वाले थे। पूरे इलाके में बेहद लोकप्रिय रमाकांत का सियासी जुड़ाव राष्ट्रीय जनता दल से रहा था। वही पंचायत की राजनीति से शुरुआत करते हुए खगौर ग्राम पंचायत के पैक्स अध्यक्षबने और फिर मुंगेर/जमुई/लखीसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक तक का सफर तय किया था। वर्त्तमान रमाकान्त की पत्नी वर्तमान खगौर ग्राम पंचायत की पैक्स अध्यक्ष है। वही इलाके में अपने बेहद विनम्र और मिलनसार व्यवहार ख़ातिर लोकप्रिय थे रामाकांत यादव।

 

 

Comments are closed.