बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जेडीयू नेता आरसीपी सिंह का शरद यादव पर हमला,कहा-‘राज्यसभा सदस्यता बचाने के लिए कर रहे पैंतरेबाजी’

226

पटना Live डेस्क.  जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने एक बार फिर पार्टी के नेता शरद यादव पर हमला बोला है..शरद यादव के रविवार को 500 डेलीगेट्स के आने के दावे को झूठा बताते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि आज की तारीख में जेडीयू में केवल 194 सदस्य हैं तो फिर पांच सौ डेलीगेट्स कैसे पहुंचे?उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग आज जिस जदयू को मान्यता देता है उसके राष्ट्रीय सचिव नीतीश कुमार हैं… शरद यादव दो बार 25 अगस्त और 14 सितंबर को चुनाव आयोग जा चुके हैं.. लेकिन दोनों बार उनके दावों को खारिज किया जा चुका है…

जदयू के राष्ट्रीय परिषद में फिलहाल में 194 सदस्य हैं. और इसकी सूचना 2016 में चुनाव आयोग को दे दी गई है… पार्टी के कुल 194 सदस्यों में बिहार के 103, झारखंड के 31, केरल के 35, जम्मू कश्मीर के 23 और दादर नगर हवेली के 2 हैं.. तो शरद जी बताएं की इनमें तो उनकी बैठक में कौन हिस्सा लिया…

आरसीपी सिंह ने कहा कि शरद यादव द्वारा बुलाई गई बैठक पूर्णरूप से अवैध है… उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि शरद यादव केवल अपनी सदस्यता बचाने के लिये इस तरह की पैतरीबाजी कर रहे हैं…

 

Comments are closed.