बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू प्रसाद ने किया ट्वीट और केंद्र सरकार पर साधा निशाना..लिखा-कोई इनके कुकृत्यों को उठाएगा वो देशद्रोही कहलाएगा

209

पटना Live डेस्क. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सैनिकों के शवों को प्लास्टिक की बोरियों और कार्टन में लाए जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नाराजगी जतायी है…लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि, इस स्वयं घोषित राष्ट्रवादी सरकार में कोई इनके कुकृत्यों को उठाएगा दो वह देशद्रोही कहलाएगा…

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में शुक्रवार की सुबह Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में दो पायलटों समेत वायुसेना के पांच कर्मियों और थल सेना के दो सैनिकों की मौत हो गई थी…

तवांग में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सात सैन्यकर्मियों की मृत्यु होने के दो दिन बाद इन सैनिकों के शव कथित तौर पर प्लास्टिक की बोरियों में लपेटे जाने और कार्डबोर्ड में बंधे होने की तस्वीरें सामने आने पर लोगों ने आक्रोश जताया है…सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. इस मामले पर सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि स्थानीय संसाधनों से शवों को लपेटना ‘भूल’ थी और मृत सैनिकों को हमेशा पूर्ण सैन्य सम्मान दिया गया है…

उत्तरी सैन्य कमान के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एच एस पनाग ने शवों की तस्वीर के साथ अपने ट्वीट में कहा कि सात युवा अपनी मातृभूमि भारत की सेवा करने के लिए दिन के उजाले में निकले और वे अपने घर इस तरह आए।’ इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सेना ने बयान में कहा कि पार्थिव शरीरों को बॉडी बैग्स, लकड़ी के बक्से और ताबूत में लाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सवार बिहार के सारण जिले के अनिल कुमार सिंह समेत सभी सात सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी। इनमें वायुसेना के दो पायलट और दो सैनिक भी शामिल थे। चीनी सीमा के निकट शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे यह हादसा हुआस था। एमआइ-17 रूस में बना सैन्य परिवहन हेलीकॉप्टर है।

 

Comments are closed.