बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking – 25 फरवरी को थी शादी,आज बेलगाम रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार बाप बेटे को मारा धक्का, बेटे की मौके पर मौत,बाल बाल बचे पिता

372

अजित यादव, ब्यूरो प्रमुख, पटना पश्चिमी

  • 25 फरवरी को तय थी शादी 29 को था रिसेप्शन
  • मदुरै में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था मृतक अभिषेक उर्फ मुकेश
  • शादी वाले घर मे दूल्हे की मौत से मचा कोहराम

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ खगौल मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह आठ बजे एक बेलगाम रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार बाप बेटे को जोरदार धक्का मार दिया जिसमें स्कूटी चला रहे बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि पिता बाल बाल बच गये। हादसे में पिता को पैर में मामूली चोटें लगी है जबकि स्कूटी में भी कुछ नही हुआ। मृतज अभिषेक उर्फ मुकेश कुमार चेन्नई के मदुरै में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की प्राइवेट जॉब करता था। दो दिन पहले ही अपनी शादी को लेकर घर पहुंचा था । इसी माह 25 फरवरी को उसकी शादी गाजियाबाद के विभाषा से होना तय था।इंजीनियर अभिषेक उर्फ मुकेश की शादी गाजियाबाद यूपी के गोविन्दपुरम सेक्टर एच-193 निवासी सुबीर पाठक और शिला पाठक की पुत्री विभाषा से तय हुआ था। हादसे में इंजीनियर मुकेश की मौत की खबर गाजियाबाद पहुंची तो वहाँ भी कोहराम मच गया और बिटिया की शादी के अरमान धरे रह गए । घटना वाले दिन शनिवार को घर मे कथा होने वाला था। इसी पूजा के समान लाने सुबह अपने पिता रमेश यादव के साथ निकला था। वापसी में घर से चंद कदम दूर मुख्य मार्ग पर हादसे का शिकार हो गया। इंजीनियर मुकेश की शादी को लेकर रिश्तेदारों से भरे में उसकी मौत की खबर से कोहराम मच गया। हादसे के वक्त मौजूद पिता रमेश की हालत पागलों सी हो गयी जबकि माँ द्रौपदी देवी बेटे की मौत की खबर सुनकर पछाड़ खाकर बेहोश हो गयी। मृतक के भाई और दो बहनों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा। घटना की खबर सुनकर परिवार समेत मुहल्ले में मातम पसर गया। जिस घर मे शादी के मंगल गीत गूंज रहे थे वहां करुण क्रंदन से लोगो का कलेजा दहल उठा।

जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ के चुनौती कुआं के मूल निवासी स्व दुःखन राय के बड़े पुत्र रमेश कुमार यादव अपने परिवार के साथ फुलवारीशरीफ के नालन्दा बिस्कुट फैक्ट्री के सामने गली में मकान बना रहते हैं. गली के मोड़ पर ही रमेश की सीमेंट गिट्टी बालू छड़ की दुकान भी है। रमेश यादव के इंजीनियर बेटे अभिषेक उर्फ मुकेश कुमार की इसी माह 25 तारीख को शादी तय थी। 23 को ट्रेन से बारात फुलवारी से यूपी के चंदन नगर हुगली जाने वाली थी। शादी को लेकर परिवार में तैयारियां जोरों पर थीं । घर में ब्याह के मंगल गीत-संगीत का कार्यक्रम जारी था । विवाह के शुभ अवसर पर शनिवार की शाम घर में सत्यनारायण भगवान का कथा का आयोजन किया गया था । इसी कथा को लेकर रमेश यादव अपने पुत्र इंजीनियर मुकेश के साथ स्कूटी से शनिवार की सुबह पूजा-पाठ का सामान लेने निकले थे। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बाप बेटे जैसे ही गली के मोड़ के नजदीक पहुंचे ही थे कि फुलवारी से खगौल की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। धक्का लगते ही इंजीनियर मुकेश दूसरी तरफ गिरा और ट्रक का चक्का उसके छाती और सर को कुचलते हुए खगौल की ओर भाग निकला। वहीँ हादसे में स्कूटी के पीछे बैठे पिता रमेश दूसरी तरफ फेंका गया जिन्हें पैर में चोटें लगी और बाल बाल उनकी जान बच गयी।

वही दुर्घटना की ख़बर पर पहुंची फुलवारी थाना की पुलिस हादसे को अंजाम देकर भाग निकेलने वाले ट्रक और उसके चालक का पता लगाने में जुट गई। पुलिस ने मृतक के शव को पारस हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम के लिए दूसरे अस्पताल ले गयी जहाँ से पोस्टमार्टम बाद शव फुलवारी पहुंचा। इंजीनियर बेटे का शव घर पहुंचते ही पूरे मोहल्ले में चीत्कार का माहौल हो गया।

Comments are closed.