बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पूर्व जिला पार्षद की हत्‍या मामले में राजनीति तेज, तेजस्वी के बयान पर JDU ने किया पलटवार

280

पटना Live डेस्क। पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्‍या मामले में बिहार की राजनीति गर्म हो गयी है। विपक्ष को लोग वीडियो जारी कर यह आरोप लगा रहा कि सत्ता पक्ष के ही किसी मंत्री का संरक्षण है। उनके परिजनों ने ही रिंटू सिंह की हत्या कर दी है। जिसके बाद बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का बयान सामने आय़ा है। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया में ही आरजेडी नेता शक्ति मलिक की हत्या हुई थी और आरोप लगा था कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव मिलकर उनकी हत्या कराई है।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्षी खेमे पर कोई आरोप लगाता है तो जांच की बात आती है। अब आरोप सत्ता पक्ष पर लगा है, तो पहले इसकी जांच होनी चाहिए। यह जांच की विषय है, पहले इस मामले में जांच होनी चाहिए।
आपको बता दें कि पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्‍या के मामले में तेजस्‍वी यादव ने बिहार पुलिस पर जदयू कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा कि था कि रिंटू ने नौ दिनों पहले ही खुद की जान पर खतरा होने की बात कही थी, जदयू की मंत्री लेसी सिंह के भाई का नाम लिया था। बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया और उनकी हत्‍या हो गई। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था कि बिहार में पुलिस ही नागरिकों और निर्वाचित प्रतिनिधियों की हत्‍या करवाती है।
बता दे की शुक्रवार की रात पूर्णिया में अपराधियों ने सरेशाम जिला पार्षद पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह को गोलियों से भून डाला। रिंटू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। रिंटू खुद भी जिला पार्षद रह चुके हैं। हत्या की ये वारदात पुलिस थाने के पास हुई और अपराधी आराम से निकल गये। इस मामले में कुछ बडे सियासी चेहरों की ओऱ भी शक की सूई घूम रही है।

Comments are closed.