बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जातीय जनगणना पर सियासत जारी, लालू यादव ने कहा-‘आंकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे?’

692

पटना Live डेस्क। बिहार में जातीय जनगणना पर सियासत जारी है। अब राजद प्रमुख लालू यादव जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े-अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते हैं।
बुधवार को आरजेडी प्रमुख ने ट्वीट कर कहा- ‘अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े-अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते हैं। जनगणना के जिन आंकड़ों से देश की बहुसंख्यक आबादी का भला नहीं होता हो तो फिर जानवरों की गणना वाले आंकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे?’

इससे पहले, मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उस वक्त तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से कहा था कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी से मिलकर अपना पक्ष रखना चाहिए, जिसके बाद सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मिलने के लिए वक्त मांगा है।

Comments are closed.