बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गोपालगंज: कुचायकोट पुलिस ने जब आलू से लदे ट्रक की जांच की तो रह गई दंग…..जानिए आखिर क्यों?

191

पटना Live डेस्क. तस्करों के तरीके को देख गोपालगंज पुलिस भी दंग रह गई..जिले के कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर जब पुलिस आलू से भरे ट्रक की चेंकिंग की तो वो भी भौंचक्का रह गई..तस्कर आलू के नीचे करीब चार हजार बोतल शराब छिपाकर ले जा रहे थे…पुलिस ने शराब को सीज कर लिया है…साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है…

जानकारी के मुताबिक कुचायकोट को सूचना मिली कि हरियाणा से भारी मात्रा में शराब बिहार में खपाने के लिए लाई जा रही है… इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ बलथरी चेकपोस्ट पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले ट्रक को रोक कर जांच पडताल करने लगे।…

इस दौरान आलू लेकर आ रहे हरियाणा नंबर की ट्रक को रोक कर पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो आलू के बोरे के बीच में छिपाकर रखी गई 230 कार्टन में 4320 बोतल शराब मिली… पुलिस ने ट्रक सहित शराब को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया…

गिरफ्तार किया गया चालक मुजफ्फरपुर जिले के काटी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.. उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर को मुजफ्फरपुर जा रहा था.. गिरफ्तार चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया…

Comments are closed.