बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर –  बक्सर पुलिस ने किया कमाल, तेल चोर को दबोचा, वो निकला कई राज्यो में वांटेड कुख्यात अपरहणकर्ता अनिल सिंह

230

पटना Live डेस्क। अंधे के हाथ बटेर लगने की कहावत आपने जरूरी सुना है। इस कहावत को बक्सर पुलिस ने फिर एक बार सही साबित कर दिया है। बक्सर जिला पुलिस ने इस कहावत को उस वक्त चरितार्थ कर दिया जब तेल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने कई राज्यो में अपहरण की घटनाओं को अंजाम देकर खाकी को सकते में डालने वाले कुख्यात अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा रविवार को पीसी के दौरान सदर डीएसपी शैशव यादव ने किया। नगर थाने में आयोजित पीसी के दौरान जो प्रेस नोट जारी किया गया।

बताया गया कि पिछले माह 23 तारीख को महदह के पास तेल चोरी का प्रयास किया गया। उस समय कुछ लोग पकड़े गए थे। उनके बयान के आधार पर अनिल सिंह पिता राजेश्वर सिंह, ग्राम सिंघौली, थाना डालमिया नगर, जिला रोहतास को पकड़ा गया। उसके अन्य सहयोगी विनोद कुमार ग्राम विशम्भरपुर, थाना नटवार जिला रोहतास को भी हिरासत में लिया गया।यह दोनों तेल चोरी के लिए यहां विशेष रुप से बुलाए गए था। जांच के दौरान पता चला कि अनिल सिंह बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में अपहरण का गैंग चलाता है।

जांच में पता चला बिक्रमगंज से डाक्टर के अपहरण, आभूषण दुकान में चोरी, मध्य प्रदेश के सतना से तिलक गुप्ता का अपहरण, डेहरी से अलंकार ज्वेलर्स के दुकानदार का अपहरण, झारखंड के बोकारो से इंजीनियर का अपहरण, औरंगाबाद में छोटू मियां की हत्या, हाल के दिनों में मुखिया की हत्या, जिसमें यह फरार है। जैसे संगीन मामले हैं। पीसी के बाद पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया। लेकिन मुफस्सिल पुलिस का यह कार्य प्रशंसा के लायक है। क्योंकि इसे कहते हैं एक तीर से दो शिकार।

 

Comments are closed.