बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Fact Finding-आम आदमी की गुहार-फ़ोन उठाना नही सोशल मीडिया पर जवाब देना नही है?तो ई तामझाम काहेला है हुजूर?

किशनगंज SP समेत महज इक्का दुक्का IPS ही देते है जवाब, नालन्दा SP की आईडी कब की हो गई बंद और जिनका है वो निष्किय है क्यो ?

318

पटना Live डेस्क।वर्त्तमान दौर में जब पूरी दुनिया ग्लोबल विलेज बन चुकी है। सोशल मीडिया आम आदमी से लेकर खास म खास तक कि जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, तब भी बिहार पुलिस जिसे सुशासन पुलिस की भी उपाधि प्राप्त है महज सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्शा कर ही खुश है। जिनकीं है भी उपस्थिति वो भी महज औपचारिक भर है। सब का ईमेल है सोशल मीडिया के विभिन्न मंचो पर आईडी बनी हुई है पर हालात यू है कि कभी कभार महज औपचारिकता निभाने ख़ातिर 2-4 अपडेंट्स कर दिए जाते है। ये हम नही कह रहे है बल्कि बिहार और वो तमाम बिहारी कह रहे है जो देश के विभिन्न कोने में रोजी रोटी कमाने को मौजूद है। 

 

Comments are closed.