बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

स्टेशन पर गाड़ी पार्क करने वालों की जेबें होंगी ढीली,अब पार्किंग शुल्क के साथ जीएसटी भी वसूलेगी रेलवे

207

पटना Live डेस्क. स्टेशनों पर गाड़ी पार्क करने वाले अब पार्किंग शुल्क के तौर पर ज्याद पैसे चुकाने के लिए हो जाइए तैयार…जी हां..अब पूर्व मध्य रेलवे के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करने पर यात्रियों को अब पार्किंग शुल्क के साथ जीएसटी देना होगा..इस मामले में रेलवे बोर्ड की ओर से सभी जोन को आदेश जारी किया गया है… जीएसटी के लागू होते ही पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल आदि प्रमुख स्टेशनों के पार्किंग शुल्क में 18 फीसद की बढ़ोतरी होने की संभावना है.. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो रेलवे ठेका देते समय ही आवेदक से जीएसटी के रूप में 18 फीसद राशि अतिरिक्त वसूल ले रहा है.. इसको लेकर ठेकेदार रेलवे पर पर्ची में जीएसटी जोडऩे का दबाव बनाने लगे हैं…

रेलवे बोर्ड से जारी आदेश सभी मंडलों में लागू हो जाएगा… अभी जहां पटना जंक्शन व राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर चार पहिया वाहन खड़ा करने के लिए प्रीमियम पार्किंग पर 50 रुपये देने पड़ते हैं.. और जनरल पार्किंग पर 25 रुपये देने पड़ते हैं.. जीएसटी लगने पर 50 के बदले 60 रुपये तथा 25 रुपये के बदले उन्हें 30 रुपये देना होगा.. यह राशि पहले तीन घंटे के लिए ही मान्य होगी.. इसी तरह मोटरसाइकिल पार्किंग पर भी जीएसटी की वसूली की जाएगी..

हालांकि रेलवे की ओर से जीएसटी लागू होते ही सभी ठेकेदारों से वाहन पार्किंग शुल्क के साथ-साथ जीएसटी की वसूली शुरू कर दी है..

 

Comments are closed.