बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर: तिहाड़ जेल में तकनीकी खराबी के चलते नहीं हो सकी शहाबुद्दीन की पेशी,सीबीआई के हाथ लगे पक्के सबूत

166

मनोज/मुजफ्फरपुर

पटना Live डेस्क. पत्रकार राजदेव रंजन हत्यकांड में आज आरोपी शहाबुद्दीन की पेशी नहीं हो सकी…..दिल्ली के तिहाड़ जेल में तकनीकी खराबी के चलते आरोपी शहाबुद्दीन की पेशी नहीं हो सकी..इस मामले पर अगली सुनवाई अब छह अक्टूबर को होगी…इस बीच राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई को मोबाइल कॉल्स की मदद से ठोस साक्ष्य मिले हैं..हत्या के तीन दिन पहले और हत्या के तीन दिन बाद भी आरोपियों ने आपस में कई बार बातचीत की थी..सीबीआई की पूछताछ में आरोपियों और साक्ष्यों से मिली जानकारी का मिलान जब इस कॉल डिटेल्स से कराया तो यह ठोस साक्ष्य में बदलता गया..

पत्रकार हत्याकांड में सीबीआइ ने विशेष कोर्ट में 22 अगस्त को जो दूसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की है, इसमें कॉल डिटेल्स के आधार पर बताया गया कि आरोपियों ने आपस में लगभग सौ से अधिक बार आपस में बातचीत की..

सभी मोबाइल का टावर लोकेशन सिवान के बबुनिया मोड़, दक्षिण टोला, स्टेशन रोड, सदानंद बाजार, नया किला, हॉस्पीटल रोड, पन्ना मार्केट, शेख मोहल्ला व खुरमाबाद मोहल्ले का मिला.. बबुनिया मोड़ के निकट ही 13 मई 2016 की शाम राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या की गई थी..

 

 

Comments are closed.