पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी गेसिंग का धंधा चलाने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं.ऐसे लोगों के खिलाफ पटना पुलिस ने बड़ी मुहिम चलाई है जिसका परिणाम दिखने लगा है. ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां इलाके का है जहां पुलिस ने गेसिंग के धंधे में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने गेसिंग कूपन, मोबाइल फोन और सात हजार रुपया भी बरामद किया है. पुलिस की मानें तो ये चारों भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे और उऩ्हें रुपया दोगुना करने का लालच देकर रुपए ऐंठने का काम करते थे. चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है और इन चारों से पूछताछ कर रही है. जिससे इस धंधे से जुड़े और दूसरे लोगों की जानकारी मिल सके.
Comments are closed.