बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

हेलमेट और काला मास्‍क लगाकर विधानसभा पहुंचे विपक्ष के विधायक

274

पटना Live डेस्क। विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था सत्र की शुरुआत हंगामेदार ही हुई है। सबसे पहले विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा का सम्‍बोधन हुआ। इसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद जैसे ही विधानसभा कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। पिछले सत्र के दौरान 23 मार्च को विधानसभा के अंदर विधायकों पर हमले के खिलाफ विपक्ष के कई विधायक काला मास्‍क और हेलमेट लगाकर पहुंचे। कुछ विधायकों ने कहा कि उन्हें सदन में आने से डर लगता है इसलिए हेलमेट पहन रखा था।
वहीं राजद विधायक सतीश दास हेलमेट पहनकर पहुंचे। वे हाथों में झाल भी लिए हुए थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को झाल सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले बजट सत्र में उनकी पिटाई हुई थी और उन्हें पीएमसीएच और उसके बाद दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। सदन में फिर से उन पर हमला ना हो जाए इसलिए वे हेलमेट लगाकर आए हैं और नीतीश कुमार को झाल सौंपने आए हैं।
विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे माले विधायकों ने खड़े होकर पिछले सत्र में विपक्षी विधायकों के साथ बदलसूकी का मुद्दा उठा दिया। उन्‍होंने कहा कि विधायकों के साथ बदसलूकी करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। माले विधायक इस पर चर्चा की मांग करने लगे। इसके बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने माले विधायकों को सीट पर बैठने को कहा।

Comments are closed.