बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुकेश सहनी यूपी से लौटे पटना, कहा- योगी से जनता लेगी हिसाब

425

पटना Live डेस्क। उत्तर प्रदेश में फूलन देवी की प्रतिमा को जब्त करने और पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर वीआइपी के प्रमुख एवं राज्य के पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि यूपी में हुई घटना का हिसाब योगी आदित्यनाथ सरकार से वहां की जनता लेगी। यूपी के 18 प्रमंडलों में वीआइपी ने दिवंगत फूलन देवी की प्रतिमा लगाने का एलान किया था। लेकिन प्रशासन ने प्रतिमाएं जब्त कर लीं।

मुकेश सहनी ने कहा कि जब मैं बनारस पहुंचा तो एयरपोर्ट से हमे बाहर नहीं निकलने दिया गया। आखिर में मैं कोलकाता की फ्लाइट में वापस पटना लौटा हूं। उत्तर प्रदेश में जो हुआ गलत हुआ। योगी की पुलिस-प्रशासन ने हमें शहर में प्रवेश नहीं करने दिया। यूपी की योगी सरकार को अपने किए पर विचार करना चाहिए। अब आगे हिसाब यूपी की जनता और निषाद समाज के लोग लेंगे।

सहनी ने कहा कि बिहार में वे भाजपा के साथ हैं, लेकिन यूपी में भाजपा ने उन्हें कार्यक्रम तक नहीं करने दिया। पार्टी इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में वीआइपी 165 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में कार्यक्रम करने में कहीं कोई समस्या नहीं है। बकौल मुकेश सहनी, पार्टी के नेता-कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में घर-घर जाकर फूलन देवी के संदेश पहुंचाएंगे और यूपी सरकार से चुनाव में किए का हिसाब मांगेंगे।

Comments are closed.