बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

“वन प्लस 5” का फर्स्ट लुक जारी, लॉन्च से पहले ही 5.25 लाख लोगों ने की फोन की बुकिंग

182

पटना Live डेस्क। स्मार्टफोन कंपनी “वन प्लस” अपना नया स्मार्टफोन “वन प्लस 5”, को भारत और इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है । भारत में 22 जून,गुरूवार को लॉन्च है, पर उसके पहले ही 20 जून, मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में “वन प्लस 5” फोन लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले ही ग्राहकों में वनप्लस 5 को लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है। इस बात का सबूत है कि चाइना देश में 5.25 लाख लोगो ने इस फ़ोन को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर दिया है। वन प्लस 5 के लिए कंपनी चाइना में जे.डी.कॉम वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर रही है। जब 22 जून को ये फ़ोन इंडिया में लॉन्च किया जायेगा व भारतीय इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से पाएंगे। “वन प्लस 5” की बिक्री चुनिंदा मार्केटों में ही किये जाने की खबर है।

18 जून की रात जब दुनिया भारत-पाकिस्तान के मैच में मशगूल था तभी “वन प्लस 5” की पहली झलक हमे एक विज्ञापन द्वारा देखने को मिली। वन प्लस के ब्रांड एंबेस्डर और बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस फ़ोन का ऐड करते दिखें। हालांकि कंपनी ने पहले ही वन प्लस 5 की तस्वीर जारी की थी और साथ में इसके डिजाइन के बारे में कुछ जानकारी भी दी थी। बता दें कि “वन प्लस 5” में डुअल कैमरा, टॉप और बॉटम में एंटीना लाइन, फ्रंट में फिंगर प्रिंट सेंसर और फुल मेटल बॉडी है। वनप्लस 5 के फ़ीचर्स व कैमरे की क्वालिटी को लेकर कई टीजर ट्विटर पर जारी किए गए।

वनप्लस 5 के फ़ीचर्स :
1. यह स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर चलेगा।
2. स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है।
3. स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसे डीएक्सओ की साझेदारी में बनाया गया है।
4. 5.5 इंच की फुल एच.डी. (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा।
5. 6 जी.बी. और 8 जी.बी. रैम के दो वेरिएंट में ये फ़ोन लॉन्च किया जा जाएगा।
6. 64 जी.बी. और 128 जी.बी. इंटरनल मेमोरी का विकल्प है।
7. डुअल रियर कैमरा में एक 20 मेगापिक्सल और दूसरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
8. 3300 एम.एच. की बैटरी है।
9. फोन के फ्रंट पर होम बटन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

 

Comments are closed.