बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग – पटना वज्रपात से युवक की मौत, खेत में काम करने के दौरान हादसा

196

आनंद पाठक, वरीय सहयोगी , पटना

पटना Live डेस्क। गरजते बादलों से जहां एक ओर सूबे के किसान खुश है। वही दुसरी तरफ आसानी बिजली के गिरने से सूबे के विभिन्न जिलों में मौत भी हो रही है। इसी कड़ी में अभी अभी गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत बाली गाँव मे एक युवक रामानुज यादव की वज्रपात से मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुया जब रामानुज अपने खेत मे काम कर रहा था।घटना के बाद से मृतक के परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

Comments are closed.