बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अब JDU के नेता देंगे हर दिन का हिसाब, पार्टी ने ने लॉन्च किया मूल्यांकन ऐप

476

पटना Live डेस्क। अब JDU अपने नेताओं पर कड़ी निगरानी रखेगा। पार्टी के द्वारा एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसके जरिये नेताओं से हर दिन का ब्यौरा लिया जाएगा। जेडीयू ने जिस ऐप को लॉन्च किया है उसका नाम ‘जदयू मूल्यांकन’ ऐप है इसके तहत पार्टी के तमाम नेताओं को अपने रोजाना के काम की जानकारी इस ऐप पर अपलोड करनी पड़ेगी। जनता दल यूनाइटेड द्वारा बनाया गया यह ऐप पूरी तरीके से आंतरिक है।

Bihar Assembly Election 2020: MLA Among 15 Bihar Leaders Expelled By Nitish  Kumar's JDU For Anti-Party Activities
जानकारी के मुताबिक पार्टी के इस नए मूल्यांकन ऐप पर प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर के सभी नेता अपने आप को रजिस्टर करेंगे जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे।पार्टी के नेताओं के द्वारा ऐप पर अपलोड किए गए काम की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा करेंगे।
वहीं उमेश कुशवाहा ने इस नए ऐप को लेकर बताया है कि उन्हें पार्टी नेताओं से काफी दिनों से इस बात को लेकर शिकायत मिल रही थी कि वह जो भी काम करते हैं वह के सामने नहीं आ पाता है जिससे उनके काम को पहचान नहीं मिल पाती है। बताया गया है कि इस ऐप के लांच होने के बाद जो भी नेता अच्छा और सराहनीय काम करेगा सको पार्टी के तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा। पार्टी के द्वारा शुरू किए गए इस ऐप को जनता दल यूनाइटेड के आईटी सेल ने पाटिल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की देखरेख में बनाया गया है।

Comments are closed.