बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार को नीतीश कुमार ने दी CNG की 350 एंबुलेंस और 50 बस की सौगात

288

पटना Live डेस्क। बिहार के लोगों को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी सौगात दी है। यह सौगात उन्होंने परिवहन क्षेत्र में दी है। उन्होंने सूबे के लोगों को 350 एंबुलेंस और 50 CNG बसों का उपहार दिया है। आज इसका शुभारंभ किया गया। उन्होंने झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ परिवहन मंत्री शीला कुमारी समेत परिवहन विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एंबुलेंसों और सीएनजी बसों के उद्घाटन के मौके पर कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए सीएनजी सेवा जरूरी है। एंबुलेंस सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। जरूरतमंद लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। एंबुलेंस के लिए लोगों को कोरोना संक्रमण के दौर में काफी भटकना पड़ा था। हालांकि कोरोना तो अब न आया है, लेकिन इसके पहले हमलोग इसके लिए प्रयासरत थे कि गांव में लोगों को शहर के अस्पताल में आने में कोई प्रॉब्लम नहीं हो। फिलहाल हर प्रखंड में दो-दो एंबुलेंस दिए जाएंगे। अभी 350 दिए गए हैं और जल्द ही 800 और दिए जाएंगे। इस साल के अंत तक इसका कोटा पूरा कर लिया जाएगा।

Comments are closed.