बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नीतीश कुमार ने राजगीर में बुलाई अधिकारियों की बैठक

225

लालू प्रसाद के ठिकानों पर छापा और उनके परिवार के खिलाफ मुकदमों के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, और राज्य के डीजीपी पी के ठाकुर को बुलाया गया है. सीएम ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ताओं को भी बैठक में तलब किया है. साथ ही राज्य भर में पुलिस महकमे को भी सतर्क कर दिया गया है. फिलहाल सीएम नीतीश कुमार स्वास्थ्य लाभ के सिलसिले में राजगीर में हैं.तबीयत खराब होने के चलते वो किसी भी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

उधर लालू प्रसाद और उनके परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ सीबीआई मुकदमे को लेकर राज्य की सियासत भी गरमा गई है. जहां राजद ने इसे काला दिन करार दिया है तो वहीं बीजेपी ने मुख्यमंत्री से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सरकार से बर्खास्त करने की मांग की है.

Comments are closed.