बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नाराज लालू ने कहा-पीएम और आरएसएस चाहती है फंसाना

163

पटना सहित देश के दूसरे शहरों में रेड और अपने परिवार के खिलाफ मुकदमे से नाराज लालू प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रांची में मीडिया से बातचीत के दौरान उऩ्होंने कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है. केंद्र सरकार तानाशाही कर रही है. उन्होंने इस छापेमारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएससएस पर आरोप लगाया है. लालू प्रसाद ने कहा कि मैने कोई गलती नहीं की है. इसमें सीबीआई का कोई दोष नहीं है. इसमें सारा दोष नरेंद्र मोदी,अमित शाह और आरएसएस का है. उन्होंने कहा कि जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो वो कोर्ट जा रहे थे और उन्होंने परिवार से कहा कि सीबीआई जो कागज मांगेंगे वो उऩ्हें दे दें.

लालू प्रसाद ने कहा कि वो पिछले बीस सालों से सीबीआई का सामना कर रहे हैं. मुझे इसकी आदत पड़ गई है. उन्होंने कहा कि किसानों ,नौजवानों की बात करने वालों का यही हश्र होता है.

 

 

 

Comments are closed.