बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार,सबों की नाराजगी होगी दूर

175

पटनाLive डेस्क. नीतीश कुमार सरकार में सात और मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.जिसमें पांच मंत्री जेडीयू की तरफ से और दो मंत्री एनडीए गठबंधन की तरफ से शामिल हो सकते हैं. शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद एनडीए गठबंधन की तरफ से कुछ नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने से कई नेताओं के अलावा रालोसपा और हम की नाराजगी बढ़ गई है. कैबिनेट में कायस्थ बिरादरी से किसी को शामिल नहीं किये जाने से भाजपा सांसद आरके सिन्हा भी नाराज हैं. उन्‍होंने कहा कि कायस्थ समाज हमेशा भाजपा के लिए गोलबंद रहा है. लेकिन इसकी उपेक्षा की गई. यदि मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए किसी तरह का क्राइटेरिया बनाया गया है, तो बताया जाये. हम हर क्राइटेरिया में फिट आयेंगे.

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए फिर से 7 नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी रविवार को इस बात के संकेत दिये. नया मंत्रिमंडल एनडीए 1 के फार्मूले पर चलेगा, जिसके तहत मंत्रिमंडल में कुल 35 सदस्य होंगे.

फिलहाल बिहार की नई सरकार के मंत्रिमंडल का में 27 मंत्री हैं. इनमें एनडीए के 13 और जदयू के 14 मंत्री शामिल हैं.

 

Comments are closed.