बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

26 जुलाई को होगी NDA विधायक दल की बैठक, सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा

341

पटना Live डेस्क। बिहार के मानसून सत्र कल यानि की सोमवार से शुरू होने जा रहा है।सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दुसरे को घेरने की पूरी तैयारी में हैं। जिसको लेकर NDA विधायक दल की बैठक 26 जुलाई को बुलाई गई है। विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। सोमवार को शुरू हो रहे सत्र खत्म होने के बाद यह बैठक होगी। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए के सभी चारों घटक दलों के विधायक और विधान पार्षद बैठक में मौजूद रहेंगे। सभी मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे।
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। सत्र को लेकर विपक्ष की रणनीति का जवाब देने के लिए एनडीए ने सोमवार को एक बजे विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। कोरोना के कारण इस बार बैठक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बुलाई गई है।
बिहार विधानसभा में बीजेपी के 74, जदयू के 43, हम के 4 और वीआईपी के 4 विधायक हैं और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने जदयू को समर्थन दिया है। यानी कुल 126 विधायक एनडीए पाले में हैं। इसके साथ विधान परिषद के चारों घटक दलों के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता एनडीए विधानमंडल दल के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ सभी मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

Comments are closed.