बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking – पटना में अपराधियों ने शख्स को ताबड़तोड कई गोलिया मार उतारा मौत के घाट

318

पटना Live डेस्क। राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के पुनपुन बांध के पासअपराधियो ने अजय राय नाम के व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जाँच में जुटी।

मिली जानकारी के अनुसार गौरीचक थानांतर्गत कमरजी गांव में मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर चालीस वर्षीय अजय राय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक से पुनपुन की तरफ भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर अजय के घरवाले और ग्रामीण दौड़े।                    गोलिया लगने से खून से लथपथ अजय को परिजन नर्सिग होम में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके की नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना का कारण भूमि विवाद प्रतीत होता है। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, कमरजी गांव निवासी स्व. रामदेव राय के बेटे अजय राय की गौरीचक बाजार में कपड़े की दुकान भी है। साथ ही विगत कुछ वर्षो से अजय जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार भी कर रहे थे। रोज की तरह अजय दुकान बंद कर घर लौटे और खाना खाने के बाद पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए पुनपुन सुरक्षा बांध की तरफ चले गए। सुरक्षा बांध के पास अजय टहल रहे थे तभी अचानक एक बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाश आ धमके।

आते ही उन्होंने  बाइक रोकी और फिर तीनों निकालकर पिस्तौल से ताबड़तोड अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। करीब छह गोलियां अजय के शरीर में लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने तत्काल किसी व्यक्ति विशेष पर हत्या करने या कराने का आरोप नहीं लगाया। उनका कहना था कि अजय बेहद मिलनसार स्वभाव के थे। उनका किसी से कभी कोई विवाद नहीं चल रहा था। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि अजय ने कभी भी किसी विवादित जमीन का सौदा नहीं किया था। वे हमेशा कागजात की जांच करने के बाद भूखंड की खरीद-बिक्री करते थे।

Comments are closed.