बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में नगर निगम के सफाईकर्मी अनिश्तकालीन हड़ताल पर,यूं ही फैला रहेगा कचरा

363

पटना Live डेस्क। पटना में नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी समान वेतन, नियमितीकरण, पीपीएफ अकाउंट समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर जहां अनिश्तकालीन हड़ताल पर हैं, वहीं अब बिहार के स्थानीय निकायों के सफाई कर्मियों ने भी 31 अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 31 अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में भारत सेवक समाज के सभागार में एक दिवसीय राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में आंदोलन का निर्णय लिया गया है।मुख्य रूप से दैनिक मजदूरों का नियमितीकरण और नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक समान काम समान वेतन या 18000 एवं 21000 प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान करने की मांग की गई है। इसके साथ ही स्थाई कर्मियों का पूरे बिहार में एक समान वेतनमान, सेवा शर्तें एवं पेंशन आदि निर्धारित कराने की मांग की गई है।
बता दें कि पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारी लगातार चौथे दिनों से हड़ताल पर हैं। सफाई कर्मियों के हड़ताल से राजधानी की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। पटना के कई मोहल्ले में कूड़े का अंबार लग गया है। राजधानी के सभी 75 वार्डों में कचरे का उठाव नहीं होने के कारण दुर्गंध उठ रही है।

Comments are closed.