बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

आज से बिहार में बढ़ जाएगी मानसून की सक्रियता, बिहार से गुजरेगा मानसून का ट्रफ लाइन

383

पटना Live डेस्क। बिहार में मानसून एक बार फर सक्रिय होने जा रहा है। इसका बड़ा कारण मानसून के ट्रफ का बिहार से होकर गुजरना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 जुलाई को मानसून का ट्रफ बिहार से होकर बंगाल की खाड़ी के कम दबाव के क्षेत्र तक जाएगा जिससे बारिश की तीव्रता एक बार फिर बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने बिहार के उत्तरी भाग में अधिकतर स्थानों पर भारी बारश के साथ वज्रपात का अलर्ट किया है वहीं मध्य बिहार में भी आने वाले 24 घंटे में एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। आम लोगों को इस मौसम में सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 26 जुलाई को मानसून की ट्रफ रेखा बिहार से होकर गुजरेगी। वह बिहार से होकर बंगाल की खाड़ी तक जाएगी जिससे मानसून का सिस्टम पूरी तरह से एक्टिवेट हो जाएगा। इसके फैलाव का क्षेत्र जैसे जैसे बढ़ेगा मानसून का असर भी वैसे ही दिखेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इन मौसमी कारणों से पूरे बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ ही बारिश की तीव्रता और वितरण में भी काफी तेजी होगी। बिहार में उत्तरी भागों में भारी बारिश के साथ वज्रपात और आकाशीय बिजली की संभावना है, इसके साथ ही बिहार के दक्षिणी भाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने 26 जुलाई से उत्तर बिहार के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा , सुपौल, सहरसा, खगड़िया और बेगूसराय में अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों को लेकर सावधान किया गया है क्योंकि इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है। वहीं मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, औरंगाबाद, नवादा और जहानाबाद को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रक रेखा बीकानेर, अजमेर, उत्तर, मध्य प्रदेश, डाल्टेनगंज, जमशेदपुर होते हुए त्रिपुरा के उपर बने कम दबाव के क्षेत्र तक गुजर रही है। इसके साथ ही समुद्र तल से 5.8 किलो मीटर तक मध्य प्रदेश और पड़ोस के उत्तरी भागों में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र भी बना हुआ था। इन मौसमी कारकों के कारण से अगले 24 घंटे में बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन अब ट्रफ रेखा बिहार से होते हुए पश्चिम बंगाल तक जा रही है। बिहार में ट्रफ रेखा के संपर्क में आने के साथ ही मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो जएगा।

Comments are closed.