बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – सीता साहू बनी रहेगी पटना की प्रथम नागरिक, मेयर के चाणक्य ने विरोधियों को किया चारों खाने चित्त, किया बहुमत साबित

424

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना की प्रथम नागरिक होने का गौरव वर्त्तमान मेयर सीता साहू के पास बना रहेगा। दरअसल, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को अपने बेहद सटीक रणनीति के तहत चारो खाने चित्त कर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ 2 पार्षदों ने मतदान किया। पर्दे के पीछे से मेयर के चाणक्य इन्द्रदीप चंद्रवंशी को सटीक और बेहद कारगर रणनीति की बानगी यह थी कि इस पूरे खेल के दौरान पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू लापता रहे। वो अविश्वास प्रस्ताव में शामिल ही नहीं हुए। कहा जा रहा है कि अपनी हार को भांपते हुए पप्पू पहले ही मैदान से बाहर हो गए।

वहीं निगम की राजनीति में अब इस बात की चर्चा भी शुरू हो चुकी है कि मेयर सीता साहू के चाणक्य इन्द्रदीप की सटीक चालो का जवाब किसी के पास नही है। तभी तो मेयर ने विश्वास मत हासिल कर अपनी कुर्सी  लगभग अपने पूरे कार्यकाल के लिए सुरक्षित कर ली है।

               वही वोटिंग से पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षियों ने सीता साहू के खिलाफ पार्षदों के खिलाफ भेदभाव करने का आरोप लगाया था।अविश्वास प्रस्ताव के दौरान आरोपों का जवाब देते हुए सीता साहू ने कहा कि विपक्षी पार्षदों का यह आरोप गलत है और उन्होंने पटना की बेहतरी के लिए कई काम करावाए। उन्होंने कहा कि निगम की आय बढ़ाने के लिए कई जगहों पर मल्टीप्लेक्स और मॉल बनाए जा रहे हैं। मेयर सीता साहू ने कहा कि निगम में स्वीकृत पदों से ज्यादा कर्मचारियों की जरुरत है।

पटना नगर निगम के सियासी खेल में बुधवार को मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 74 में से 44 पार्षद उपस्थित रहे। बड़ी बात यह है कि मेयर के पक्ष में सिर्फ 10 वोट पड़े।जबकि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटों की संख्या सिर्फ 2 पर सिमट कर रह गई। सियासी खेल का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां मौजूद 32 पार्षदों ने वोटिंग ही नहीं की।

Comments are closed.