बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू समर्थक उतरे सड़क पर,रोकी ट्रेन

147

पटना लाइव डेस्क| लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. रेल को रोक रहे समर्थकों ने इस दौरान सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध में शामिल लोगों ने हाजीपुर के चकसिकंदर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम दिया और सवारी गाड़ी को रोककर जोरदार नारेबाजी की. कृष्ण सेना के बैनर तले जुटे सैंकड़ों समर्थकों ने सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इस हंगामे के चलते हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. नारेबाजी कर रहे समर्थकों का कहना है कि एक साजिश के तहत लालू और तेजस्वी को झूठे केस में फंसाया गया है. इस मौके पर समर्थकों ने कहा कि अगर लालू परिवार के खिलाफ मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज होगा. लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने और तेजस्वी यादव के ऊपर दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग को लेकर लोग उग्र हो उठे हैं.

Comments are closed.