बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सृजन घोटाले में लालू बोले, बीजेपी बचा रही सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी को,नहीं दर्ज कर रही FIR

190

पटना Live डेस्क. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बीजेपी पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को सृजन घोटाले में बचाने का आरोप लगाया है…उन्होंने कहा कि यह घोटाला दोनों की जानकारी में हुआ, लेकिन बिहार और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के कारण उनके खिलाफ एफआइआर तक दर्ज नहीं कराई गई…

भागलपुर के सृजन घोटाला पर लालू ने कहा कि ‘घोटाले के सरताज’ मिश्रा बंधु के प्रतिनिधि स्थायी तौर पर अणे मार्ग पर डेरा डाले हुए हैं और ‘पलटू राम’ यानि नीतीश कुमार मिश्रा बंधुओं के साथ अपने रिश्ते पर मौन हैं..

राजद प्रमुख ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रांची दौरे पर भी तंज कसा.. उन्होंने कहा कि उनके स्वागत में पूरी सरकार सड़क पर उतर आई है.. बैरिकेडिंग के बीच आम जनता पिस रही है और सरकार के नुमाइंदे तमाशबीन बने हैं..

चारा घोटाले की सुनवाई के सिलसिले में रांची पहुंचे लालू प्रसाद ने झारखंड की रघुवर सरकार पर भी तंज कसा… कहा कि झारखंड सरकार के 1000 दिन पूरे हुए.. सरकार ने हजार दिनों में बस लोगों को गुमराह करने का काम किया है..

 

Comments are closed.