बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कुर्सी संभालते ही एक्शन में ललन सिंह, पुराने साथियों को दिया न्यौता

435

पटना Live डेस्क। जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान अब पूरी तरह मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने संभाल ली है। कुर्सी संभालते ही वे एक्शन में आ गए हैं। यह दिखने भी लगा है। अब उन्होंने अपने पुराने साथियों को न्यौता दिया है। वैसे साथी जो कालांतर में समता पार्टी या जेडीयू को छोड़कर कहीं दूसरी पार्टी में चले गए हैं। ललन सिंह ने उन्हें कहा ​है कि वे सब अब जेडीयू में आ जाएं। वे सोशल एकाउंट के जरिए पुराने साथियों का आह्वान कर रहे हैं।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि जो साथी किसी कारण से पार्टी को छोड़ गए हैं, वो सब वापस आ जाएं। पार्टी में उनका सम्मान किया जाएगा। दरअसल, ललन सिंह समता पार्टी के जमाने से नीतीश कुमार के साथ हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मिलने से अब उनकी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है। वे पार्टी की मजबूती के लिए कोई कसर नहीं रखना चाहते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोशल मीडिया में लिखा है- ‘प्रिय साथियों, जनता दल (यूनाइटेड) राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके लिए मैं हृदय से आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। समता पार्टी के गठन काल के बाद किसी कारणवश भूले-बिछड़े व असक्रिय सभी पुराने साथियों से विनम्र निवेदन करता हूं कि बिहार व देश के लिए आवश्यक जनहितकारी मुद्दों के साथ सक्रिय होकर जनता दल (यूनाइटेड) से जुड़ जाएं। आपके बहुमूल्य विचारों व सुझावों का सम्मान होगा। बिहार व देशभर से नई पीढ़ी के ओजस्वी युवा साथियों का आह्वान करता हूं कि ‘न्याय के साथ विकास’ वाली नीतियों का अक्षरशः पालन करने वाली पार्टी से जुड़ें और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने में भागीदार बनें।’
उन्होंने आगे लिखा है- ‘पार्टी के हित के लिए जो भी निर्णय लेना है, वह सब राय मशविरा से करेंगे। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी मजबूत बनाएंगे। किसी की भी अनदेखी नहीं की जाएगी। दूसरे राज्यों में भी जेडीयू के संगठन को खड़ा किया जाएगा। आने वाले समय में यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। उन राज्यों में जेडीयू विधानसभा चुनाव लड़ेगा। एनडीए गठबंधन में रहकर ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। अगर एनडीए में बात नहीं बनी तो निर्णय लेंगे कि किसके साथ गठबंधन करना है और कितनी सीटों पर लड़ना है।’
गौरतलब है कि ललन सिंह कल दिल्ली में नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल को लेकर भी अपना रूख साफ कर दिया। मीडिया ने जब पूछा तो उन्होंने इशारों ही इशारों में सबको सुना दिया। उन्होंने कहा- ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने पर किसी को चिढ़ नहीं होनी चाहिए। नीतीश कुमार देश के किसी भी नेता से कम नहीं हैं। वे अपनी ईमानदारी, अपना विजन और अपनी कार्यक्षमता में सबसे आगे हैं। उनकी पहचान पूरे देश में है। बिहार की कानून व्यवस्थसा से लेकर उनके विजन को लेकर देश के कोने-कोने में लोग नीतीश कुमार को जानते हैं। वे किसी भी नेता से कम नहीं हैं।’ इतना ही नहीं उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर भी संगठन के स्टैंड को क्लियर कर दिया। कहा कि बिहार के सभी दलों ने जातीय जनगणना के पक्ष में सर्वसम्मति से अपनी राय दी है। 2019 और 2020 में विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था। जिस समय प्रस्ताव भेजा गया था, उस समय भाजपा भी सहमत थी और विपक्ष के सभी दल भी। इसी बात को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी बताया।

Comments are closed.