पटना Live डेस्क। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में मिताली राज ने बड़ी उपलब्धि हासिल की जिसकी सहारना पूरे देश में की जा रही है। महिला वनडे में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने इग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड ( 5992 रन) को पीछे छोड़ दिया। लेकिन इसी बीच विराट कोहली की एक गलती से फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की।दरअसल इस रिकार्ड के बाद मिताली को बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरु हो गया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास पल, महिलाओं के वनडे इतिहास में मिताली राज सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं, वह चैंपियन हैं।
लेकिन उन्होंने फेसबुक वॉल पर बधाई वाले पोस्ट के साथ जो तस्वीर शेयर की वह मिताली की नहीं, बल्कि पूनम राउत की थी। इसके बाद तो फैंस ने उनको आड़े हाथों ले लिया। किसी ने उनकी गलती का यह लिखते हुए अहसास कराया, ‘कप्तान साहब तस्वीर में मिताली नहीं, बल्कि पूनम राउत हैं।’ कुछ फैंस ने तो विराट के यहां तक कह दिया कि,’ आपको शर्म आनी चाहिए।
आप महिला टीम की कप्तान को नहीं पहचानते।’ अंत में हार कर विराट को अपनी पोस्ट को डिलीट करना पड़ा।
Comments are closed.