बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

डीआईजी पटना ने किया गाँधी सेतु का निरीक्षण,एक सप्ताह में जाम से निजात दिलाने का ट्रैफिक एसपी को दिया आदेश

167

पटना Live डेस्क। जाम की समस्या से जूझ रहे गांधी सेतु का निरीक्षण करने पहुचे डीआईजी राजेश कुमार ने हर पहलू को जाने समझने और जाम की समस्या से निजात पाने की कवायद के तहत सेतु पर तैनात ट्राफ़िक के जवानों के साथ लंबी बातचीत कर जाम की समस्या से निजात पाने के उपायों के बाबत सुने उनके विचार।

 

फिर डीआईजी ने बातचीत के बाद ट्राफिक एसपी समेत 3 डीएसपी को रोज़ाना मोनेटरिंग का दिया आदेश। साथ ही साथ एक सप्ताह के अंदर गाँधी सेतु को जाम से निज़ात दिलाने का भी डीआईजी ने ट्राफिक एसपी को दिया आदेश।

Comments are closed.