बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जीतन राम मांझी मिले सीएम से,कहा-‘नाराजगी की बात बिल्कुल गलत,नीतीश को पूरा समर्थन देंगे’

149

पटना Live डेस्क. नाराजगी की खबरों के बीच हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री से आज मुलाकात की. जीतन राम मांझी ने सीएम से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और कहा कि नीतीश कुमार सरकार को पूरा समर्थन देंगे. मांझी ने कहा कि मीडिया में मेरी नाराजगी की जो खबरें आ रही थीं वो सरासर गलत थीं. मेरा समर्थन नीतीश कुमार के साथ है और आगे भी जारी रहेगा. मांझी ने कहा कि नई सरकार के गठन से बहुत खुश हूं और अब बिहार में विकास की बयार बहेगी.  सरकार में जगह नहीं मिलने के बाद यह खबरें आईं थीं कि एनडीए सरकार में जगह न मिलने से हम के जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं. अपनी शिकायत लेकर मांझी दिल्ली पहुंचे हैं. जहां वह बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं.

दरअसल, मांझी ने खुद मंत्री बनने से इनकार कर दिया था, लेकिन अपने एक नेता को कैबिनेट में शामिल किए जाने की सिफ़ारिश की थी, जिसे नीतीश कुमार ने ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि ऐसे किसी सदस्य को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा जो सदन का हिस्सा न हो.

उपेंद्र कुशवाहा के सुझाए नाम को भी कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया, जबकि एलजेपी के पशुपति पारस को बिना किसी सदन का सदस्य होते हुए नीतीश कैबिनेट में शामिल कर लिया गया, जिसके बाद दोनों सहयोगी नाराज़ चल रहे थे.

 

 

Comments are closed.