बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राजद विधायक पर अवैध बालू खनन को लेकर एफआईआर दर्ज

159

पटना Live डेस्क. राजद नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र पर बालू के अवैध खनन को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है. उनपर बालू माफिया से सांठ गांठ करने का आरोप लगाया गया है. भाई वीरेंद्र राजद प्रवक्ता भी हैं और महागठबंधन सरकार के गिरने पर नीतीश कुमार के खिलाफ काफी मुखर भी रहे हैं. इससे पहले भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वो मुझे मरवा सकते हैं. मुझे हर तरह से फंसाने की साजिश हो रही है, क्योंकि मैंने उनके खिलाफ बोला था. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैंने कहा था कि नीतीश कुमार की ईमानदारी महागठबंधन के लिए नहीं है. मैंने पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार विश्वास के लायक नहीं हैं वो कभी भी दगाबाजी कर सकते हैं और ये बात उस समय किसी के समझ नहीं आई थी, लेकिन मेरी बात सही निकली.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के वक्त से ही मुझे इसके आसार दिखने लगे थे लेकिन मेरे कहने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैंने जब भी बोला है सच ही बोला है किसी के खिलाफ नहीं बोला है , लेकिन मेरे सच बोलने से लोगों को तकलीफ होती है.

 

Comments are closed.