बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कुशेश्वरस्थान में जीत गई जेडीयू, अमन भूषण हजारी बोले- हो गया खेला

280

पटना Live डेस्क। कुशेश्वरस्थान से जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी की भारी मतों से जीत हुई है। जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए जेडीयू प्रत्याशी ने कहा कि खेला होने का आरोप लगाने वाले जान लें, अब विकास का खेला होगा।यह जीत जनता की जीत है। नीतीश कुमार जी ने बिहार में जो विकास किया है उसी का परिणाम है। खेला तो होगा लेकिन विकास का खेला होगा।
कुशेश्वरस्थान जीतने के बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। कुशेश्वरस्थान से लेकर पटना कार्यालय तक जश्न का माहौल है। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता अबीर गुलाल से होली खेल रहे हैं। इनलोगों का कहना है कि यह जीत विकास की जीत है। जनता आरजेडी के शासनकाल को अभी भी भुली नहीं है। जनता को एनडीए पर विश्वास है। इसका सबूत कुशेश्वरस्थान की जनता ने दे दिया है।
बता दें कि बिहार विधानसभा के कुशेश्वरस्थान से जेडीयू की भारी मतों से जीत हुई है। जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने जीत हासिल की है। इस उपचुनाव में राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी का जादू नहीं चल पाया है। कुशेश्वरस्थान में लालू यादव की लालटेन बूझ गयी है। नीतीश कुमार बाजी मारते हुए एक बार फिर कुशेश्वरस्थान में अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से जीत हासिल की है।
कुशेश्वरस्थान से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से जीत हासिल की है। आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को 47184 वोट प्रप्त हुए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार को 5602 वोट मिला। लोजपा ( रामविलास ) जू देवी को 5623 और जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) योगी चौपाल को 2211 वोट मिले। समता पार्टी सो सच्चिदानंद पासवान को 2596 और स्वतंत्र उम्मीदवार जीवछ कुमार हजारी को 3200, स्वतंत्र उम्मीदवार राम बहादुर आजाद को 1789 और नोटा को 2899 वोट प्राप्त हुआ।
कुशेश्वरस्थान में मिली हार तेजस्वी यादव और कांग्रेस दोनों के लिए बड़े झटके की तरह है। कुशेश्वरस्थान मे तेजस्वी कई दिनों तक कैंप करते रहे। साथ ही पिता लालू प्रसाद की सभा भी कराई गई। लेकिन इसका भी फायदा नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ यहां मिली हार कांग्रेस के लिए बड़ी सबक की तरह है। अब तक यहां कई बार चुनाव लड़ चुकी कांग्रेस के प्रत्याशी को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार चिराग की लोजपा से भी पिछड़ते नजर आए।

Comments are closed.